Dota 2
© Valve

डोटा 2 में अपने MMR को बेहतर बनाने के 8 टिप्स

मैचमेकिंग रेटिंग्स आपको डोटा 2 कम्युनिटी में शेखी बघारने का भरपूर अधिकार देता है. अगर आप अपने MMR को बेहतर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस गाइड से आपको मदद मिल सकती है.
शौनक सेनगुप्ता (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
4 मिनट पढ़ेPublished on
डोटा 2 में कैजुअल और रैंक्ड मैचेज़ में खेलने का अनुभव खिलाड़ियों के अप्रोच और एटिट्यूड के चलते बहुत अलग होता है.
वह खास चीज जो इन मुकाबलों को पूरी तरह से अलग कर देती है, वह है मैचमेकिंग रेटिंग (MMR).
MMR डोटा 2 में गेमर के हुनर को प्रदर्शित करता है. वे जितनी जीतें दर्ज करेंगे उनका MMR उतना ही बेहतर होगा. हर जीत या हार से गेमर के MMR में 25 अंकों का हेर-फेर होता है. रैंक्ड मुकाबलों में आपका मुकाबला हमेशा आप के ही अपने MMR ब्रैकेट वाले गेमर से होगा, यानी प्रतियोगिता हमेशा बराबरी के स्तर पर ही होता है.
डोटा 2 कम्युनिटी में MMR को लेकर चर्चा हमेशा गरम रहती है, इसे प्रो गेमर्स भी हमेशा बेहतर करने की फिराक में रहते हैं.
अगर आप अपनी रैंकिंग बढ़ाना चाहते हैं तो भारत के टॉप डोटा 2 गेमर्स के इनपुट्स पर आधारित कुछ मददगार टिप्स के बारे में पढ़िए.

1. MMR नहीं अपने हुनर को बनाओ बेहतर

आपको पता है कि MMR आपके हुनर को दिखाता है, यानि आप अपने गेम को बेहतर बनाने पर फोकस करेंगे तो रेटिंग अपने आप बेहतर होती चली जाएगी.
गणेश ‘Anx1e8y’ मंजूनाथ कहते हैं, “अपने MMR को बेहतर बनाने की जगह मैं हर ब्रैकेट को पार करने पर फोकस करता हूं. मैं मानता हूं कि हर ब्रैकेट के खिलाड़ी कुछ सामान्य गलतियां करते हैं. अगर आप दूसरों की गलतियों को दोहराने से बच सके तो आप रैंकिंग्स में छलांग लगा सकते हैं. ये फॉर्मूला रैंकिंग्स में बहुत ऊपर तक पहुंचने तक कारगर है.”

8 मिनट

Get to know the real JerAx

Jesse 'JerAx' Vainikka is devoted to Dota, but he's trying to figure out his priorities outside of the game.

2. ब्रैकेट सिस्टम को समझिए

हमारा टिप नंबर 2 MMR ब्रैकेट्स के बारे में है. ये एक बेसिक ग्रेडिंग सिस्टम है जो गेमर्स को उनके MMR के मुताबिक उनके टियर्स में रैंक देता है.
  • हेरल्ड: 0 से 720 MMR
  • गार्जियन: 840 से 1560 MMR
  • क्रूसेडर: 1680 से 2400 MMR
  • एरकॉन: 2520 से 3240 MMR
  • लेजेंड: 3360 से 4080 MMR
  • एंसियेंट: 4200 से 4920 MMR
  • डिवाइन: 5040 से 5760 MMR
  • इमोर्टल: 6000+ MMR
आप जितना ऊपर जाएंगे ब्रैकेट्स के बीच का अंतर उतना कम होता चला जाएगा. उदाहरणस्वरुप, 6000 ब्रैकेट और 7000 ब्रैकेट के खिलाड़ियों में बस ये फर्क है कि 7000 ब्रैकेट का खिलाड़ी वही काम तीन सेकेंड ज़्यादा तेज़ रफ्तार से कर सकता है. अगर आप नीचे के ब्रैकेट में हैं तो सिर्फ अपने हीरो पर ही नज़र रखे रहने, मिनी मैप का सही उपयोग नहीं करने और विरोधी के आधार पर गेमप्ले को बदलने से मना करने, जैसी गलतियों से बचना चाहिए.

3. अपने टीममेट्स पर भरोसा कीजिए

MMR का पीछा करने के चक्कर में बेहद आसानी हार मिल सकती है. ऐसे गेमर्स जिन्हें लगता है कि उन्हें ऊपर के ब्रैकेट्स में होना चाहिए कई बार हार के लिए अपने टीममेट्स पर दोष मढ़ना शुरू कर देते हैं. रिज़ल्ट के पक्ष में न आने पर भी बेहतर यही होगा कि अपने टीममेट्स को सपोर्ट करते रहिए. याद रखिए: टीमवर्क से तैयार होता है ड्रीम वर्क.

2 मिनट

Which players do top Dota 2 players look up to?

We ask pro players questions related to gameplay that are fun and informative.

4. हुनर सीखने के दौरान बारीकियों पर दें ध्यान

डोटा 2 एक बेहद जटिल और बड़ा गेम है जिसमें प्रभावित करने वाली कई चीजें हैं जो हर मैच को प्रभावित कर सकती हैं. आप जितना ज़्यादा खेलेंगे इन प्रभावित करने वाली चीजों को उतनी ही आसानी अपने गेमप्ले का हिस्सा बनाते चले जाएंगे. गेम के नए पहलुओं को सीखने के दौरान जागृत रहकर आप अपने सीखने की क्षमता को बेहतर बनाते हुए गेम में तेज़ी से ऊपर जा सकते हैं.

5. नियमित तौर पर खेलें लेकिन टाइम मैनेजमेंट होशियारी से करें

एंसियेंट से ऊपर की रैंक में होने पर हर हफ्ते में 15+ गेम्स खेले बगैर MMR को बेहतर नहीं बनाया जा सकता. इमोर्टल रैंक के बाद, आपको ज़्यादातर प्रोफेशनल प्लेयर्स ही मिलेंगे जो हर दिन कम से कम पांच-छह घंटे तक गेम खेलते हैं. इसके बावजूद आपको अपने दृष्टिकोण में दक्ष होना होगा.
कृष ‘मून’ गुप्ता भारत के सबसे अच्छे डोटा 2 प्लेयर्स में से एक हैं जिनके पास आठ हज़ार से ज़्यादा MMR हैं और SEA लीडरबोर्ड में उनका रैंक 130 है. वह कहते हैं, “अगर आप हर दिन 12 गेम्स खेलते हैं और आखिर के चार गेम्स हमेशा हार जाते हैं तो अच्छा होगा कि आप आठ गेम्स ही खेलें और बाकी के वक्त में अपनी गलतियों को परखने की कोशिश करें.”

6. स्वीकार करें कि हार भी खेल का हिस्सा है

रैंक्ड गेम्स का अनुभव तनावपूर्ण हो सकता है. कई बार आप या आपके टीममेट्स ऐसी परिस्थिति में फंस सकते हैं जहां आप अपना बेस्ट न दे सकें, या आपकी दुश्मन टीम संभव है कोई गलती न करे, या आप ज़्यादातर मुकाबलों में जीतने वाली स्थिति में न हों. ज़्यादातर गेमर्स अपने डोटा 2 करियर में 50 फीसदी के करीब मुकाबले को जीत पाते हैं, यानि वे उतने ही गेम्स हारते हैं जितना वे जीत पाते हैं.
Anx1et8y कहते हैं “अगर कोई गेम हाथ से बाहर निकल चुका हो तो मुझे पता है कि इसे जीतना नामुमकिन है, मैं इसका उपयोग प्रयोग करने और मनोरंजन में करता हूं. मैं स्वीकार कर लेता हूं कि मैं इस गेम को हार चुका हूं और नए प्रयोग करने पर फोकस करता हूं. अगर ये काम कर जाता है तो एक बोनस है, अगर नहीं करता तो भी कोई बात नहीं क्योंकि मैं अपनी किस्मत को पहले ही स्वीकार कर चुका होता हूं.”

7. बेस्ट गेमर्स को देखकर सीखें

डोटा 2 एक ऐसा गेम है जहां खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना खेलने जितना ही महत्वपूर्ण होता है. चाहे स्ट्रीमर्स, कंटेंट क्रिएटर्स, प्रो प्लेयर्स, या विरोधी और टीममेट्स कोई भी अपने गेम्स में डोमिनेट कर रहे हों, उनके बेहतर प्रदर्शन से सीखने की कोशिश करनी चाहिए. शुरुआत के लिए दो बार द इंटरनेशनल्स के विजेता रह चुके OG के गेम्स को देखना अच्छा होता है.

1 h 21 min

अगेंस्ट द ऑड्स

यह कहानी पांच डोटा खिलाड़ियों और एक कोच की है, जो दो महीने पहले कभी एक साथ खेले भी नहीं थे.

8. गलतियों को परखने के लिए अपने गेम्स को देखें

इस गेम में बहुत व्यापक रिप्ले सिस्टम है जहां आप खिलाड़ी के दृष्टिकोण, माउस मूवमेंट से लेकर विज़न तक, गेम्स में सब देख सकते हैं. इसका उपयोग कर आप गेम्स का विश्लेषण करके सीख सकते हैं. अगर आपको बुरी हार मिली है तो रिप्ले में जाकर अपनी गलतियों को लिख सकते हैं. अपनी गलतियों से सीखकर भविष्य में ऐसी गलतियों से बच सकते हैं. इससे कुछ समय में आपका प्रदर्शन बेहतर हो जाएगा, जो बाद में आपके MMR में नज़र आएगा.

इस कहानी का एक अंश

Esports Unfold

Take an in-depth look at the lives and careers of some of gaming's most talented players.

4 Season · 16 एपिसोड

अगेंस्ट द ऑड्स

यह कहानी पांच डोटा खिलाड़ियों और एक कोच की है, जो दो महीने पहले कभी एक साथ खेले भी नहीं थे.

1 h 21 min