तानिया सचदेव भारत की सबसे प्रतिष्ठित शतरंज खिलाड़ियों में से एक हैं.
इंटरनेशनल मास्टर और वुमन ग्रैंडमास्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी, सवालों के जवाब दिए और सलाह दी कि शौकिया खिलाड़ी अपने खेल को कैसे बेहतर बना सकते हैं.
तानिया से पूछे गए कुछ प्रशंसकों के सवालों और उनकी प्रतिक्रियाओं के लिए आगे पढ़ें.
ब्लिट्ज मैच (blitz match) में आप किस ओपनिंग को खेलना पसंद करती हैं?
एक ब्लिट्ज गेम में, मैं अपने सामान्य D4 से शुरुआत करूंगी. काले रंग के साथ यह निर्भर करता है कि सफेद कैसे शुरुआत करता है. लेकिन यह एक सिसिलियन हो सकता है या अगर सफेद डी 4 से शुरू होता है, तो यह निम्ज़ो हो सकता है. मुझे लगता है कि जब आप ब्लिट्ज खेल रहे हों तो परिचित क्षेत्र में रहना वास्तव में एक अच्छा विचार है क्योंकि इतना समय नहीं है. तो आप तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम होना चाहते हैं. इसलिए कोशिश करें और अपने कम्फर्ट जोन में रहें.
4 मिनट
चेस ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव के साथ इंटरव्यू
भारतीय शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर और महिला ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम किया है.
अगर शतरंज नहीं, तो आप अपना समय और ऊर्जा कहां लगाती?
यह कठिन सवाल है. मुझे लगता है कि मैं मीडिया में कुछ कर रही होती. शायद एक स्ट्रीमर होती- यह मजेदार हो सकता है.
आपने सबसे पहले शतरंज खेलना कैसे शुरू किया?
मेरे परिवार को शतरंज का बोर्ड उपहार में दिया गया था और मेरे पिता ने मेरे भाई को खेल सिखाने की कोशिश की. लेकिन भाई की जगह पर मैं इसे सीखने में आगे निकली. और जैसा कि वे कहते हैं, बाकी इतिहास है.
मौजूदा समय में पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी कौन है और आपका ऑल-टाइम फेवरेट खिलाड़ी कौन है?
मेरा पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन है. मेरा ऑल-टाइम फेवरेट खिलाड़ी? मुझे विश्वनाथन आनंद, गैरी कास्परोव, जोस रुइज़ कैपाब्लांका और बॉबी फिशर कहना होगा - तो यह चार पसंदीदा हैं.
मेरी वर्तमान ईएलओ रेटिंग 1300 है. मैं कैसे सुधार करूं?
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप सुधार कर सकते हैं. और यह अब बेहतर होने का सही समय ह.। मेरा सुझाव है कि आप ओपनिंग पर ज्यादा फोकस न करें, लेकिन कोशिश करें और खेल की अपनी सामान्य समझ पर काम करें - बीच का खेल और अंत. पहेली और रणनीति हल करें. ऐसे बहुत से बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जिनके साथ प्रशिक्षण लेने के लिए आपके पास ढेर सारी अध्ययन सामग्री है. ऐसे अद्भुत सुपर टूर्नामेंट भी हो रहे हैं जिनको आप फॉलो कर सकती हैं और हमेशा कमेंट्री होती है जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण ऑनलाइन बहुत कुछ खेलना है; बहुत सारी ब्लिट्ज और बुलेट खेलने के लिए, और उसके साथ मजा लें.
1 मिनट
तानिया सचदेव के साथ 60 सेकेंड में शतरंज
भारतीय शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव अपने खेल में शीर्ष पर हैं और उन्होंने इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर और महिला ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम किया है।
क्या आप ऑनलाइन शतरंज खेलती हैं? क्या यह बोर्ड पर खेलने से अलग है?
मैं कभी-कभी ऑनलाइन खेलती हूं लेकिन नियमित रूप से नहीं. और हां, यह बोर्ड शतरंज से बिल्कुल अलग है. मुझे वास्तव में बोर्ड शतरंज की याद आती है. लेकिन ऑनलाइन शतरंज में बेहतर होने के लिए यह वास्तव में एक अच्छा समय है, जो काफी मजेदार है.
क्या आप मेरे खेल को बेहतर बनाने में मेरी मदद करने के लिए कुछ किताबें और पठन सामग्री सुझा सकते हैं?
थिंकिंग इनसाइड द बॉक्स (जैकब एगार्ड द्वारा) और द सेवन डेडली चेस सिंस (जोनाथन रोसन द्वारा).
शतरंज के अलावा आप कौन से स्पोर्ट खेलना पसंद करती हैं?
टेबल टेनिस और बैडमिंटन. लेकिन मैं कहूंगा कि मैं उन दोनों में 1500 के आसपास हूं, जो काफी खराब है.
आपका ऑल-टाइम फेवरेट ओपनिंग मूव क्या है?
मेरे पास पसंदीदा ओपनिंग मूव नहीं है. लेकिन मेरे पास एक पसंदीदा अंत चाल है, और इसे चेकमेट कहा जाता है.
2 मिनट
तानिया सचदेव : मुश्किल स्थिति में शतरंज की रणनीति
हम भारतीय शतरंज खिलाड़ी और रेड बुल एथलीट तानिया सचदेव के दिमाग में गहरे उतरते हैं क्योंकि वह एक खेल के बीच में और एक मुश्किल स्थिति में जीतने की रणनीति के साथ आती है.
आपकी सबसे बड़ी प्रेरणा क्या है? आप कैसे प्रेरित रहते है?
मेरे लिए पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत और प्रेरक चीज जीवन है. मेरे पास ज्ञान की बहुत तीव्र भूख और इच्छा है - सीखने के लिए, बढ़ने के लिए - और अनुभव और रोमांच के लिए. और मुझे लगता है कि यही मुझे प्रेरित करती है और मुझे अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है. इसलिए मुझे लगता है कि सिर्फ जिंदा रहने का अहसास बहुत प्रेरणादायक होता है.
आपके शतरंज करियर का सबसे यादगार पल कौन सा रहा है?
एक सबसे यादगार पल के बारे में सोचना बहुत मुश्किल है - उनमें से बहुत सारे हैं. मुझे लगता है कि हर अच्छा टूर्नामेंट एक विशेष स्मृति है और बहुत लंबे समय तक मेरे साथ रहता है. लेकिन मुझे लगता है कि जब मैनें भारत का प्रतिनिधित्व किया है और पोडियम फिनिश किया है, वे टूर्नामेंट स्पेशल हैं. इसलिए देश के लिए पदक जीतना निश्चित रूप से यादगार पलों में शामिल है.
इस कहानी का एक अंश