गेमिंग
प्रतियोगी एफपीएस वैलोरेंट रायट गेम्स का सबसे नया टाइटल है, इसके मुकाबलों में एक दूसरे के खिलाफ़ बनने वाली पांच लोगों की टीम्स में काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव और ओवरवॉच की कुछ बेहतरीन चीजों से काफी समानताएं है, इसके लिए आपके पास शूटिंग का शानदार हुनर और अपने हीरोज़ के बारे में अच्छी जानकारी होने के साथ मैप की गहरी समझ होनी चाहिए. इन तमाम चीजों को समझना वैलोरेंट में हाई रैंकिंग्स के लिए अनिवार्य है, हमारे गाइड का लक्ष्य इसी पहलू को समझने में आपकी मदद करना है.
जनरल
स्प्लिट खेलने के लिए एक दिलचस्प मैप है जहां आपको ये महसूस होगा कि इसका डिजाइन वैलोरेंट के सामान्य लक्ष्यों के मुताबिक नहीं है. ये गेम स्पाइक साइट्स को कब्ज़े में लेने के बारे में है, और ऐसे में, वैलोरेंट के बाकी के मैप्स का निर्माण इन साइट्स को डिफेंड या अटैक करने को लेकर हुआ है. हालांकि स्प्लिट का मिडिल ग्राउंड शिकार से भरा हुआ है, जहां आपको लगेगा कि इसे टीम डेथमैच के लिए तैयार किया गया है. ये मोड अपने समय के साथ आता है, और इसका लक्ष्य अलग होता है, यहां मैप टैक्टिक्स बदल जाती है. यहां हम आपके लिए स्प्लिट में अटैकिंग और डिफेंडिंग की कुछ बेहतरीन टैक्टिक्स लेकर आए है.
यहां डिफेंसिव टैक्टिक्स का महत्व ऑफेंसिव से कहीं ज़्यादा है, लिहाज़ा यहां सेज एक मज़बूत हीरो बन जाती है. सख्त और चौड़े कॉर्नर के मिलने के चलते यहां फिनिक्स भी एक शानदार हीरो बन जाता है.
गिमिक
मिडिल ग्राउंड के अलावा – ये फिलहाल खुद में एक जोशीली नौटंकी है – रस्सियों की मौजूदगी स्प्लिट का एक अनूठा हिस्सा है. ये आपको ऊपर स्थित आरामदायक जगह तक चढ़ने और उतरने का रास्ता देती है, और इसे नियंत्रण में रखकर आप ज़बरदस्त फायदे में पहुंच सकते हैं. सावधान रहिए, क्योंकि रस्सियां सिर्फ तकनीकी लाभ के लिए नहीं बल्कि स्प्लिट का काफी आकर्षक हिस्सा भी है. ऐसे में, कई बार वह ज़्यादा संख्या या प्रोजेक्टाइल पावर्स से हिट की जाती है. रस्सियों का उपयोग हाई-रिस्क वाला है, लेकिन इससे ईनाम भी बड़ा मिलता है.
जहां तक मिडिल ग्राउंड की बात है, हमारे टिप्स बताएंगे कि यहां आप कैसे हलचल मचाएं, यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस स्पाइक साइट पर हैं.
स्पाइक साइट A
अगर आप स्पाइक साइट A को डिफेंड कर रहे हैं, बेहतर होगा कि यहां आप रक्षात्मक तरीके से ही खेलें. यह सुनने में आपको अनावश्यक लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है, सबसे अच्छा डिफेंस यह है कि आप ऑफेंस करें. स्पाइक साइट A पर आपको फ्रंटफुट पर खेलने की ललक होगी, लेकिन इसका फायदा नहीं होगा. बेहतर होगा कि आप A स्क्रीन्स पर ज़्यादा से ज़्यादा वक्त निकालने की कोशिश करें. ऐसा करने पर आपको A मेन या A राफ्टर्स से आने वाले किसी भी हमलावर को ठिकाने लगाने का मौका मिलेगा. अगर आप फ्रंटफुट पर रहना चाहते हैं तो आपको A टावर या A रैंप्स की सुविधाजनक जगहों पर जाना चाहिए.
यहां अटैकर्स के लिए A मेन के अलावा कोई और पसंदीदा जगह नहीं है. स्पाइक साइट A पर पहले डिफेंडर्स को तोड़ना सबसे अच्छा होता है. इसका मतलब है कि आप घूमकर A स्क्रीन्स पर पीछे से हमला करें, या मैप के मिडिल से होकर A टावर या A रैंप्स की ओर बढ़ें.
स्प्लिट को डिफेंड करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने नब्ज़ और पोजिशन को काबू में रखें. ज़्यादा हलचल करने पर आप अटैकर्स की नज़र में आ सकते हैं, दूसरा विकल्प है स्पाइक साइट A के मुख्य हिस्से में आकर फायरफाइट करें.
स्पाइक साइट B
यहां पर B मेन से स्पाइक साइट B में जाने के लिए बेहद संकुचित रास्ता है, लिहाज़ा स्पाइक साइट B को कब्ज़े में रखने के लिए इसे कवर करके रखना निर्णायक है. B टावर या B राफ्टर्स में अपना ठिकाना बनाकर आप पूरे इलाके पर नज़र रख सकते हैं, लेकिन ये आपकी टीम के मैप के मिडप्वॉइंट पर नियंत्रण रखने पर निर्भर करता है. यहां बेहतर होगा कि आप टावर B हीरोज़ को मिड गार्ड्स के रूप में उपयोग में लाएं, इससे संवाद स्थापित करना आसान होगा.
अगर आप स्पाइक साइट B पर अटैक कर रहे हैं तो इसे करने का सबसे अच्छा तरीका सिर्फ आपकी क्षमता पर निर्भर करता है. अगर डिफेंडर्स मारे जा चुके हैं या स्पाइक साइट A पर हैं, तब आप हमला कर सकते हैं. साइट B के मज़बूत किले को ध्वस्त करने के लिए आप वॉल्स या स्मोकस्क्रीन्स – जेट के क्लाउडबर्स्ट या जैसा हमने पहले फिनिक्स या सेज़ का जिक्र किया है – का इस्तेमाल करके खतरे को कम कर सकते हैं.
यहां के बाद, आपको सिर्फ B बैक कॉर्नर की चिंता करनी है, अगर आपका कोई टीममेट यहां फिसल जाता है तो वह फंस जाएगा. क्लाउडबर्स्ट की मौजूदगी आपको स्पाइक को नज़रअंदाज़ करने और मिड बॉटम में मौजूद डिफेंडर्स तक पहुंचने का विकल्प देगी. चूंकि स्पिलिट में मज़बूत डिफेंस है, लिहाज़ा आप डिफेंडर्स पर सीधा हमला करने की हड़बड़ी करने की जगह एक-एक करके उन्हें निपटाएं. अगर आप मिडिल ग्राउंड पर कब्ज़ा जमा लेते हैं तो आप डिफेंडर्स को A और B में एक दूसरे से अलग घेर कर रख सकते हैं, जिससे जीत हासिल करने में आपकी मेहनत कम हो सकती है.