एस्सेंट हैडर
© रायट गेम्स
गेम्स

वैलोरेंट मैप गाइड: एस्सेंट

वैलोरेंट के लॉन्च मैप एस्सेंट में ऐसे थ्रो कर्वबॉल्स हैं जो आपको पकड़ सकते हैं. आप परेशान मत होइये, ये गाइड इसमें आपकी मदद करेगा.
स्टेसी हेनले (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
4 मिनट पढ़ेPublished on
वैलोरेंट बाज़ार में उपलब्ध सबसे नया हीरो शूटर है, इसमें काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव और ओवरवॉच के बेहतरीन पहलुओं का मिश्रण है. इसका मतलब है कि आपके पास हीरो और मैप, दोनों से जुड़ी तमाम जानकारियां होनी चाहिए ताकि आप अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन कर सकें.
वैलोरेंट

वैलोरेंट

© रायट गेम्स

जनरल

वैलोरेंट एस्सेंट मैप

वैलोरेंट एस्सेंट मैप

© रायट गेम्स

वैलोरेंट के बीटा वर्ज़न में हैवेन, बाइंड और स्प्लिट सब मौजूद हैं और इस गेम को लॉन्च करने के लिए इसमें जोड़ा गया सबसे नया मैप है एस्सेंट, इसके साथ है एक नया गेम मोड, स्पाइक रश. यकीनन ये आखिरी मैप भी नहीं होगा क्योंकि रायट्स हीरो शूटर समय के साथ बढ़ता जा रहा है. फिलहाल एस्सेंट ने अपने आगमन से कम संख्या में उपलब्ध मैप्स की दुनिया में ताज़गी भर दी है. स्प्लिट की ही तरह दो स्पाइक साइट्स के बीच का मिडिल सेक्शन ठोस है, लेकिन इसे इस तरह से बनाया गया है कि ठीक से अप्रोच करके अप्लाई करने पर इस पर प्रभुत्व कायम किया जा सकता है. नीचे हम उन तमाम अप्रोचेज़ की चर्चा करेंगे.

नौटंकी

वैलोरेंट

वैलोरेंट

© रायट गेम्स

हर मैप का एक अनूठा पहलू होता है जो उसे सबसे अलग बनाता है, और एस्सेंट में ये पहलू है... दरवाज़े. सुनने में यह खास नहीं लगता है, लेकिन एक दरवाज़ा को बंद करके रास्ता रोकने के इस सामान्य विकल्प का गेमप्ले पर गहरा असर पड़ सकता है.
उदाहरण के लिए, जब डिफेंडिंग टीम एक-रास्ता वाले दरवाज़े को बंद कर देता है तो अटैकर्स के पास दो विकल्प होते हैं: कहीं और जाओ या दरवाज़े को तोड़ दो. कहीं और जाने का मतलब है अपने दांव-पेंच को फिर से तैयार करना, और इसकी पूरी संभावना है कि विरोधी इसका पूरा अंदाज़ा लगा लेगा. वहीं, दरवाज़ा तोड़ने पर उसका पोजिशन छिन जाएगा, और दरवाज़े की दूसरी ओर से एक ज़बरदस्त हमले के लिए वह एक्सपोज़्ड होगा.

स्पाइक साइट A

वैलोरेंट स्पाइक साइट A

वैलोरेंट स्पाइक साइट A

© रायट गेम्स

जैसा कि आप ‘एस्सेंट’ नाम के मैप से उम्मीद कर रहे होंगे, इसमें कई टावर्स और सुविधाजनक स्थान हैं जिनका गेम में बड़ा रोल है. बतौर डिफेंडर, A राफ्टर में डेरा जमाने पर आपकी नज़र एंट्री प्वॉइंट से लेकर स्पाइक साइट A तक जाएगी जिससे आपको कवर मिलेगा. बुरी बात ये है कि यह इतना स्वाभाविक सुविधाजनक स्थान है कि अटैकर्स को हमेशा इसकी जानकारी होगी. कोई भी सक्षम खिलाड़ी धीरे से चलकर स्पाइक साइट A तक जाकर आपको साफ करने की कोशिश कर सकता है.
दूसरा विकल्प ये है कि बतौर डिफेंडर सीधे स्पाइक साइट A तक पहुंचें, और A मेन से आने वाले अटैकर्स को दूर रखकर खुद को वाइन में पनाह दें. यह रणनीति बेहद रिस्की है, लेकिन इससे फ्रंट फुट डिफेंस भी मिलती है, ये पहले से न सोचे हुए हमलावरों का खात्मा करने में आपकी मदद करता है.
वीडियो गेम वेलोरेंट का स्क्रीनशॉट.

वीडियो गेम वैलोरेंट का स्क्रीनशॉट

© रायट गेम्स

अटैक के लिए दो मुख्य रास्ते हैं, आप A लॉबी से होकर A मेन में जा सकते है, या बीच के आंगन से होकर कबी और उसके बाद A लिंक में जा सकते हैं. A मेन, ये आगे काम आने वाली रणनीति है, वाइन में मौजूद किसी भी डिफेंडर से होशियार रहने की ज़रूरत होती है. A लिंक का विकल्प आपकी टीम के आंगन में पहुंचने पर निर्भर करता है, जो एस्सेंट का एक निर्णायक हिस्सा है. ऐसा करने के लिए बतौर अटैकर B लॉबी और मिड लिंक को हिट करना चाहिए.

स्पाइक साइट B

वैलोरेंट स्पाइक साइट B

वैलोरेंट स्पाइक साइट B

© रायट गेम्स

स्पाइक साइट B संभवत: सबसे दिलचस्प स्पाइक साइट है, हमने अब तक देखा है कि इसपर मज़बूत पकड़ बनाने का कोई ठोस रास्ता उपलब्ध नहीं हैं. इस डिफेंडिंग साइट से आगे बढ़कर आप तुरंत साइट B तक पहुंच सकते हैं, यह दरअसल मेन साइट के सामने स्थित एक आरामदायक जगह है. दीवार के सहारे रहते हुए आप मार्केट या B मेन से आने वाले किसी भी शख्स को देख सकते हैं, साथ ही पीछे मुड़कर B साइट पर किसी को भी स्पाइक लगाते हुए देख सकते हैं. हालांकि यहां से आपको सब नज़र आएगा लेकिन आप पूरी तरह से एक्सपोज़्ड भी होंगे, यानि आप यहां स्थिर नहीं रह सकते, आपको डिफेंड करते हुए भी आक्रामक मानसिकता रखनी होगी.
अगर आप सच में आराम करना चाहते हैं तो इसके लिए जगह है, B बैक, लेकिन यह तभी उपयोगी है जब अटैकर्स ने स्पाइक साइट B को तोड़ दिया हो. आप उन्हें आमंत्रण तो नहीं देना चाहेंगे, लिहाज़ा उनका शिकार करना ही बेहतर विकल्प है.
वैलोरेंट

वैलोरेंट

© रायट गेम्स

यह B लॉबी को पूरी तरह से एक निर्णायक युद्धक्षेत्र बना देता है, क्योंकि इससे सिर्फ स्पाइक साइट B की ही नहीं बल्कि मध्य में स्थित आंगन की भी रक्षा करने में भी मदद मिलती है. अगर डिफेंडर्स B लॉबी में आगे बढ़ते हैं, वे B लॉबी में आने वाले किसी भी अटैकर्स को साइट B में जाने से पहले नेस्तोनाबूत कर सकते हैं. बेशक, इसका उलटा भी उतना ही बड़ा सच है: अगर अटैकर्स यहां डिफेंडर्स को परास्त करते हैं तो वे आंगन और स्पाइक साइट B पर कब्ज़ा जमाने के लिए आज़ाद होंगे. B लॉबी में इलाके को ध्वस्त करने की क्षमता रखने वाले रेज़ के पेंट शेल्स काफी प्रभावी होते हैं.
ये ध्यान देने की बात है कि अटैकर्स को राउंड की शुरुआत में B लॉबी दिया जाता है, ऐसे में डिफेंडर्स के आक्रामक होने पर वे तुरंत खत्म हो जाते हैं. इसके मद्देनज़र, डिफेंडर्स को एक युनिट के तौर पर चतुराई से आगे बढ़ना चाहिए. B लॉबी पर पकड़ बनाने के लिए आंगन या पिज़्ज़ा या मिड बॉटम तक पहले पहुंचना चाहिए. हालांकि ये महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके लिए करो या मरो की लड़ाई ज़रूरी नहीं, क्योंकि यहां ज़्यादा खिलाड़ियों के लगने से स्पाइक साइट A पूरी तरह से एक खुला मैदान बन सकता है.