बीते कुछ सालों में सीधे मौत ने भारतीय हिप-हॉप में अपनी खास छाप छोड़ी है.
2016 में डेब्यू करने से लेकर भारतीय हिप-हॉप में सबसे चर्चित नामों में से एक बनने और इंटरनेशनल फेम पाने तक, उनके करियर में कई अहम पल रहे हैं.
Encore ABJ और Calm की शानदार कामयाबी में फैंस और दोस्तों का भी बहुत बड़ा रोल रहा है, जिन्हें वे #SeedheMautNation कहते हैं. ऐसे फैंस नियमित तौर पर उनके गिग्स में शामिल होते हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ बातचीत करते हैं.
वे हाल ही में सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनिथिंग (एएमए)' सेशन में शामिल हुए. इसमें उन्होंने उनके म्यूज़िक लिखने की प्रेरणा के बारे में, हिप-हॉप का उनके लिए क्या मतलब है, और रेड बुल स्पॉटलाइट के होस्ट होने के नाते उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद आया, इन बातों को लेकर फैंस के सवालों के जवाब दिए.
इनमें से कुछ सवालों व जवाबों के लिए नीचे देखें.
1. रेड बुल स्पॉटलाइट में आपका एक्सपीरियंस कैसा था?
- Calm: हमें सेट पर बहुत मजा आया.
- Encore: जी हां, सब कुछ शानदार था. कमाल का टैलेंट था. टीम बहुत अच्छी थी. सब कुछ एकदम परफेक्ट था.
2. आपका अब तक का सबसे यादगार गिग कौन सा रहा है?
- Calm: यार, हमारा आखिरी गिग, जो हमने कुछ दिन पहले दिल्ली में प्ले किया था (सीधे मौत, डीएलएफ एवेन्यू में लाइव, 14 मार्च 2021) हमने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी.
- Encore: हां यार, वो सबसे कमाल का गिग था जो हमने हाल ही में किया है.
3. एक गाना बताइए, जिसके बारे में आप सोचते हों कि काश उसे आपने लिखा/रिकॉर्ड किया होता.
- Encore: मेरे लिए, यह एमिनेम द्वारा 'लूज़ योरसेल्फ' है.
- Calm: मेरे लिए यह जे कोल के एल्बम 2014 फॉरेस्ट हिल्स ड्राइव से 'लव योर' होना चाहिए.ose Yourself’ by Eminem.
4. आप किसी ऐसे व्यक्ति को हिप-हॉप कैसे समझाएंगे, जिसने पहले कभी इसके बारे में नहीं सुना हो?
- Encore: यह सिर्फ म्यूज़िक नहीं है, उससे कहीं बड़ा है. यह जीने का एक तरीका भी है. यह एक कल्चर है. यह एक लाइफ-स्टाइल है.
- Calm: यस सर. लेट्स गो!
5. आर्टिस्ट के तौर पर आपको मिला सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट?
- Encore: किसी ने मुझसे कहा, "आपके म्यूज़िक ने मेरी जान बचाई है."
6. रेड बुल स्पॉटलाइट एपिसोड से आपका पसंदीदा पल कौन सा था?
- Encore: कई कमाल के पल थे. खासकर सेज़ ऑन द बीट के पल. रैप बैटल सेशन भी बेहतरीन थे.
- Calm: मेरे पसंदीदा पल ऑफ कैमरा थे जब एमसी कोडे ने कंटेस्टेंट्स की काफी खिंचाई की थी. उस सेगमेंट में वह वाकई उनसे काफी नाराज थे.
7. संगीत के अलावा आपको प्रेरणा कहां से मिलती है?
- Encore: बस लाईफ से.
- Calm: परिवार और दोस्तों से
8. क्या आपके पास भविष्य के रैपर्स के लिए कोई मैसेज है?
- Encore: कंसिस्टेंसी जरूरी है. कोशिश करते रहो. यदि आपको पता है कि आपके पास टैलेंट है, तो सफलता दूर नहीं. मेहनत करते रहो बस.
9. 'सर उठा' को आपने कैसे लिखा था?
- Calm: काफी आसान था. उस गाने को लिखने में हमें काफी मजा आया था. यह हमारे जीवन से मेल खाता है, इसलिए इसे लिखने में हमें कोई मुश्किल नहीं आई और स्टूडियो में भी काफी मजा आया.
10. आपका सबसे पसंदीदा ऑल टाइम रैप म्यूज़िक वीडियो कौन सा है?
- Calm: मेरे लिए है - 'पंख'. सीधे मौत फीचरिंग बावरी बसंती प्रोड्यूस बाय सेज ऑन द बीट (Sez On The Beat).
11. आपको ऐसी कौन सी सलाह मिली जो हमेशा आपके साथ रही?
- Calm: आप जितनी मेहनत कर रहे हैं, उसके साथ चिल आउट के लिए भी कुछ समय निकालें.
- Encore: और आप जो कुछ भी करते हैं, बस उसे "सीधे मौत" दें (जस्ट किल इट).
12. आप क्रिएटिव ब्लॉक्स से कैसे पार पाते हैं?
- Calm: यह आदमी (Encore) बस लिखने में जुट जाता है. जब भी उसके पास कोई क्रिएटिव ब्लॉक होता है, वह बस बैठता है और लिखने लगता है.