हाउस डांसर मैमसन एक फोटो शूट के लिए गली में परफॉर्म करते हैं.
© लियो रोजस | रेड बुल कंटेंट पूल
डांस

स्ट्रीट डांस के चार स्टाइल्स जिन्हें उत्साही डांसर्स को आजमाना चाहिए

अगर आपको डांस करने से प्यार है लेकिन आपने अब तक इसे शुरू नहीं किया है, तो इसका आगाज़ करने के लिए पढ़िए कुछ ज़रूरी डांस स्टाइल के बारे में
दिव्या नाइक (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
4 मिनट पढ़ेPublished on
भारत में कई डांस रिएलिटी टेलीविजन शो के आने से पिछले कुछ सालों में स्ट्रीट डांस काफी लोकप्रिय हो गया है.
अब हमारे पास अलग-अलग स्टाइल में डांस करने वाले कई ऐसे डांसर्स हैं जो बतौर प्रोफेशनल स्ट्रीट डांसर करियर बना रहे हैं.
अगर आप डांस का आगाज़ करना चाहते हैं लेकिन आपको ये पता नहीं कि आपके लिए उपयुक्त डांस स्टाइल क्या है, इसके लिए हम लेकर आए हैं कुछ खास डांस स्टाइल्स की जानकारी जिन्हें आजमाकर आप ले सकते हैं सही फैसला.

हिप-हॉप

हिप-हॉप एक प्रमाणिक स्ट्रीट डांस स्टाइल है जिसकी सबसे खास बात ये है कि इसके मूवमेंट्स रिहर्स्ड नहीं बल्कि स्पॉन्टेनियस होते हैं. बेंगलुरू स्थित डांस क्रू ग्रैफिटी और देसी हॉपर्स के सदस्य वेलू कुमार कहते हैं, “हम म्यूज़िक के शुरू होते ही डांस शुरू कर देते हैं, हिप-हॉप बैटल ऐसे ही शुरू होते हैं.”
उनके मुताबिक, एक हिप-हॉप डांसर को खुद को फ्रीस्टाइल बनाने की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे किसी भी गाने पर डांस कर सकें. वे इस स्टाइल में आगाज़ करने के लिए फाउंडेशन कोर्स करने की सलाह पर भी ज़ोर देते हैं ताकि बेसिक हिप-हॉप मूव्स सीखे जा सकें. वे कहते हैं, “मैं बिगिनर्स को पूरे देश में फैले वर्कशॉप्स में भाग लेने की सलाह दूंगा, जिन्हें सीनियर डांसर्स हिप-हॉप के अलावा दूसरे डांस फॉर्म में भी चलाते हैं. मैं शुरुआत में डांस की कई विधाओं को आजमाने की सलाह दूंगा, आप जब तक अलग-अलग फॉर्म को ट्राई नहीं करेंगे तब तक आपको पता नहीं चलेगा कि कौन सा स्टाइल आपके लिए उपयुक्त है. उदाहरण के लिए, आपकी रूचि ब्रेकिंग में है लेकिन आपका शरीर पॉपिंग की ओर ज़्यादा जाता है तो इसका पता आपको दोनों स्टाइल को ट्राई करने पर ही चलेगा.” इसके अलावा वे अन्य डांसर्स से मिलने के लिए साइफर सेशंस में शामिल होने पर भी ज़ोर देते हैं.

डांसहॉल और एफ्रो

डांसहॉल का जन्म बतौर डांस स्टाइल कई साल पहले अफ्रीकी संस्कृति के विभिन्न आयामों से हुआ. इसकी रचना जमैका की गलियों में हुई.
डांसहॉल जमैकंस के लिए महज़ एक म्यूज़िक या डांस स्टाइल से बढ़कर जीने का एक तरीका है. बेंगलुरू की ऑल-गर्ल एफ्रोबीट डांस क्रू एफ्रोन्टल की सदस्य दिव्या ईश्वरन कहती हैं, “एफ्रो टर्म का उपयोग अफ्रीका से आए हर डांस स्टाइल के लिए किया जाता है. हम लगातार अफ्रीका महादेश से आए हर डांस फॉर्म के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं, हम भारत में इस फॉर्म को लेकर बिल्कुल नए हैं. डांसहॉल के मुकाबले एफ्रो ने अब आगे बढ़ना शुरू किया है. डांसहॉल कम्युनिटी पिछले चार सालों में बड़ी हुई है.”

13 मिनट

डांसहॉल फाइनल

जस्ट डेब्यू 2017 के डांसहॉल फाइनल में तेज़ फुटवर्क, सटीक मूवमेंट और व्यापक उन्मत्त ऊर्जा आकार देती है. यह एक जुझारू नृत्य लड़ाई है, लेकिन यह शैली से भरपूर है.

अगर आप डांसहॉल या एफ्रो को शुरू करना चाहते हैं, दिव्या की सलाह है कि इसका आगाज़ इंटरनेट सर्च के साथ करना चाहिए. “भारत में इस फॉर्म के लिए मौजूद अच्छे गुरूओं को तलाशना चाहिए. आजकल ऑनलाइन क्लासेज़ होते हैं ऐसे में इस फॉर्म के ऑरिजिनल एक्सपर्ट्स, जमैकन टीचर्स तक भी पहुंचा जा सकता है.”

वाकिंग

वाकिंग डांस स्टाइल ने लगभग एक दशक पहले भारत में लोकप्रियता की सीढ़ी चढ़ना शुरू की है. हालांकि वाकिंग एक स्ट्रीट डांस स्टाइल के रूप में लोकप्रिय हुआ, लेकिन इसका आगाज़ 1970 के डिस्को एरा में लॉस एंजिलिस के LGBT क्लब्स में हुआ था. इस डांस स्टाइल को LGBT कम्युनिटी की आज़ादी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
अगर आप वाकिंग को शुरू करने की सोच रहे हैं तो अहमदाबाद स्थित पैरानॉइड डांस क्रू की संस्थापक श्री लक्ष्मी के पास आपके लिए कुछ सलाह हैं. “शुरुआत करते हुए मैं सलाह दूंगी कि आपको संगीत की हर शैलियों को सुनना चाहिए, जिससे आपको पता चलेगा कि कौन सी शैली आपके लिए उपयुक्त है. किसी एक शैली को चुनने के बाद ही आपको अपने डांस स्टाइल का पता चलेगा.”

पॉपिंग और लॉकिंग

बतौर एक स्टाइल, पॉपिंग में रोबोट, एनिमेशन, बूगालू जैसे कई मूवमेंट्स शामिल हैं. लॉकिंग स्टाइल में एंगल्स बनाने के लिए शरीर के हर जोड़ों को फ्रीज़ करना होता है, इसे लोकप्रिय बनाने में ‘द लॉकर्स’ के संस्थापक डॉन कैम्पबेलॉक का बड़ा योगदान है. ये दोनों डांस फॉर्म्स - पॉपिंग और लॉकिंग जिसमें तेज़ मूवमेंट्स और छोटे फ्रीजेज़ की ज़रूरत होती है – साथ चलते हैं.
चेन्नई के डांसर निंबल फंक कहते हैं कि इस स्टाइल के इतिहास और नींव को समझना काफी महत्वपूर्ण है. इसे सीखने के लए कई सालों का अनुभव रखने वाले गुरू की तलाश करनी चाहिए. निम्बल का मानना है कि सिर्फ ट्यूटोरियल से इस डांस स्टाइल का मास्टर नहीं बना जा सकता, इसके लिए ज़रूरी है कि कोई अच्छा गुरू आपके मूवमेंट पर नज़र रखे.

5 मिनट

100 Days of Popping – Episode 1

B-Girl AT starts her journey to learn the dance style of popping in 100 days ahead of the Red Bull BC One 2018 finals.

निंबल कहते हैं, “इस स्टाइल में पारंगत होने के लिए आपको कई वर्कशॉप्स में हिस्सा लेकर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत होगी. डांस कोई भी कर सकता है लेकिन अपना स्टाइल बनान बेहद अहम है.”
वह ये भी कहते हैं कि इसके म्यूज़िक और डांस फॉर्म की जड़ों को समझना भी बेहद महत्वपूर्ण है. इस डांस स्टाइल की रचना कैसे हुई, इसका इतिहास क्या है, इसको जानने के बाद बेसिक्स पर प्रैक्टिस करके आप अपना एक अलग स्टाइल तैयार कर सकते हैं.