गुजराती सिंगर ईशानी दवे
© जिगर ढोलकिया
फेस्टिवल

9 लोकप्रिय गरबा गाने जो आपको हर नवरात्रि थिरकने पर मजबूर करेंगे

जानी-मानी गुजराती गायिका इशानी दवे अपने पसंदीदा गरबा गीतों को चुनती हैं जिनपर पर डांस और परफॉर्म करती हैं.
ओंकार धरेश्वर (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
4 मिनट पढ़ेPublished on
गरबा पारंपरिक नृत्य का एक रूप है जो मुख्य रूप से गुजरात किया जाता है, लेकिन पूरे भारत में भी प्रचलित है.
देवी के सम्मान में नवरात्रि का त्योहार नौ दिनों तक मनाया जाता है. गरबा प्रतीकात्मक रूप से गीत और नृत्य के माध्यम से भक्तों का देवी से जुड़ाव है.
गरबा नृत्य एक गोल घेरे या मंडली में किया जाता है और इसमें संगीत के अनुरूप नृत्य किया जाता है. हर साल, कई गुजराती संगीतकार भक्तों के नृत्य करने के लिए पारंपरिक गीतों पर नए गरबा गीत या अपनी खुद की प्रस्तुति देते हैं. गरबा नृत्यों में लाइव परफॉर्मेंस भी प्रमुख हिस्सा है.
इशानी दवे लोकप्रिय गायकों में से एक हैं, जो संगीतकारों के परिवार से आती हैं, जो गरबा गाने रिकॉर्ड करती हैं और गरबा उत्सव में प्रदर्शन करती हैं.
उनके पिता एक प्लेबैक सिंगर हैं और उनकी मां एक लोक गायिका हैं, जिसके कारण ईशानी का संगीत से लगाव बचपन से ही हो गया था.
"मैं लगभग 10-11 वर्ष की थी जब मैंने लंदन में रॉयल अल्बर्ट हॉल में अपना पहला परफॉर्मेंस दिया था. मैं अपने परिवार में दोनों तरफ से तीसरी पीढ़ी की संगीतकार हूं. मेरे माता-पिता दोनों गायक हैं. इसलिए मुझसे छोटी उम्र से ही इसमें शामिल होने की बहुत उम्मीद थी, ”ईशानी कहती हैं.
ईशानी दवे

ईशानी दवे

© जिगर ढोलकिया

हालांकि गरबा ज्यादातर नवरात्रि उत्सव के दौरान मनाया जाता है, इशानी मानती हैं की गुजरातियों को गरबा इतना पसंद है की वे इसे हर जगह और किसी भी अवसर पर करते हैं. उन्हें गुजराती शादियों में गरबा गाने के लिए भी कहा गया है.
“नवरात्रि मेरे जीवन और एक गायक के रूप में मेरी यात्रा में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. 300-400 लोगों के सामने प्रदर्शन करना और नवरात्रि के दौरान 15,000 लोगों की विशाल सभा के लिए प्रदर्शन करने में अंतर है. मेरे लिए यह सुखद अहसास होता है. सभी को नाचते और ताल के साथ तालमेल बिठाते हुए देखना नवरात्रि के दौरान मंच पर गाते हुए वास्तव में आनंददायक है, ”ईशानी कहती हैं.
जब उनसे एक वाक्य में नवरात्रि का वर्णन करने के लिए कहा गया, तो वह कहती हैं: "यह टुमॉरोलैंड का गुजराती वर्जन है!"
नवरात्रि की उनकी शुरुआती यादें उनके पिता को मंच पर प्रदर्शन करते हुए देखना था. उनके लिए, संगीत और नृत्य एक साथ चलते है. "आप एक के बिना दूसरा नहीं कर सकते है. वे हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं. जब कोई न नाच रहा हो तो गाने में मजा नहीं आता. और एक बार जब संगीत बजना शुरू हो जाता है, तो आप उस पर नाचने से नहीं रुक सकते, ”वह कहती हैं.
तो जानते हैं इशानी के पसंदीदा गरबा गाने जिन पर आप डांस कर सकते हैं और परफॉर्म कर सकते हैं.
01

'केसरियो रंग'

“यह मेरे पसंदीदा गरबा गीतों में से एक है. यह एक पारंपरिक लोक गीत है और लगभग 100 से अधिक वर्षों से है. इस गीत के लिए किसी विशेष कलाकार को श्रेय नहीं दिया जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न कलाकारों द्वारा इसके कई संस्करण प्रस्तुत किए गए हैं. मुझे गाने की धुन बहुत पसंद है; यह 'आराधना' की तरह है. यह परमात्मा की पूजा के समान है. यह आपको अपना 100% देवी को अर्पण करने का अनुभव कराता है. इस गरबा गाने से आपको देवी से जुड़ने का अहसास से होता है, ”ईशानी कहती हैं.
02

'पताई राजा'

"यह एक और पुराना पारंपरिक गीत है जो सदियों से गाया जाता है. मुझे ऐसा लगता है कि यह उन गीतों में से एक है जो हमारी संस्कृति में इस्लामी प्रभाव के संकेत को दर्शाता है. इसकी रचना और माधुर्य में वह सार है. यह कुछ ऐसा है जो मुझे इस गाने के बारे में पसंद है, ”ईशानी कहती हैं.
03

'मुने एकली मेलिने तू रामे'

“इस गाने का अविनाश व्यास का वर्जन मुझे पसंद है. जो बात मुझे इसके बारे में विशेष रूप से पसंद है वह है इसकी रचना, और यहां तक कि लयात्मक रूप में भी यह अन्य गरबा गानों से बहुत अलग है. मुझे वास्तव में अच्छा लगा कि कोई भगवान कृष्ण को "रंगीला राजा" कहे. यह ऐसा कुछ नहीं है जो पहले किया गया हो. मेरा मतलब है, इससे पहले भगवान कृष्ण की व्याख्या किसी ने भी इस तरह नहीं की है. मुझे इसके बारे में यही पसंद है, ”ईशानी कहती हैं.
04

'गोरी राधा'

“यह गीत है जो हाल के दिनों में प्रसिद्ध हुआ है. इसे संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज किया है. इसे दिव्या कुमार ने गाया है. मुझे इस गाने की धुन और रचना बहुत पसंद है. यह करीब चार-पांच साल पहले रिलीज हुई थी. मुझे इस गाने के लिए बहुत सारे अनुरोध मिलते हैं; वास्तव में हम इसे हर शो में करते हैं, ”ईशानी कहती हैं.
05

'मोती वेराणा'

“यह अमित त्रिवेदी का एक गाना है. वह मेरे पसंदीदा संगीतकारों में से एक हैं. मुझे धुन पसंद है; यह बहुत आकर्षक है. यह गाना पुराने फ्लेवर और नए वाइब्स के बीच संतुलन लाता है, ”ईशानी कहती हैं.
06

'राधा ने श्याम 2.0'

“यह गाना पिछले साल रिलीज़ किया गया था. इसे सचिन-जिगर ने कंपोज किया था और इसे सचिन सांघवी ने गाया था. मुझे इसका लय पसंद है. इस गाने की तरह मेरे पसंदीदा वही गाने हैं जिसकी लय अच्छी होती है, और यह मुझे कैसा महसूस कराते हैं, ”ईशानी कहती हैं.
यहां इशानी के कुछ पसंदीदा गाने हैं जिन्हें उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रिकॉर्ड किया है.
07

'मार तो मेले'

08

'गरबाडियो'

09

'सूरज धीमा उगो'

“यह गाना मेरे लिए काफी हिट साबित हुआ. मैं जहां भी परफॉर्म करती हूं, इसे जरूर गाती हूं. मेरे इन गीतों के पीछे मेरी कोई विशेष कहानी नहीं है; अगर मुझे कोई गाना पसंद है, तो मैं बस आगे बढ़ जाती हूं और उसे रिकॉर्ड कर लेती हूं, ”वह कहती हैं.