रेड बुल स्पॉटलाइट में रैपर D'Evil परफॉर्म करते हुए.
© अली भारमल
म्यूज़िक

D’Evil लाए हैं पांच गली सॉन्ग्स जिन्हें हर किसी को सुनना चाहिए

मुंबई के हिपहॉप सर्कल के जाने-माने रैपर ने अपने पसंदीदा ट्रैक के बारे में बताया और इस पर भी रोशनी डाली कि इन मॉडर्न क्लासिक में ऐसा क्या है जिससे उन्होंने गली गैंग रोस्टर में जगह बनाई.
उदय कपूर (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
3 मिनट पढ़ेPublished on
भारत में हिप हॉप का बढ़ना गली रैप और उसकी लोकप्रियता से भी जुड़ा हुआ है.
गली रैप ने न्यूयार्क के हिपहॉप कल्चर को फॉलो किया और फिर मुंबई में रहने वालों के अनुभव जैसे निराशा, गुस्से और खुशी को साथ में शामिल कर लिया.
जहां DIVINE, Naezy और Emiway Bantai इस मूवमेंट का प्रमुख चेहरा बने वहीं इसकी नींव रखने में अन्य MC भी हैं जिन्होंने मुंबई को पहचान दिलवाई और इस आवाज को खोजा, आगे बढ़ाया और इसमें खास भूमिका निभाई.
D'Evil उनमें से एक ऐसे कलाकार हैं जो एक प्रसिद्ध क्रू और लेबल, गली गैंग का आधार बने रहे.
वह मुंबई में हिप-हॉप के शुरुआती दिनों से ही साथ हैं और शहर भर में साइफर और शो आयाजित करने में भाग लेते और मदद करते रहे हैं. वह उन कई कलाकारों के जीवन में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं जिन्होंने स्टारडम हासिल किया है जिनमें DIVINE भी हैं.
हमने D'Evil से गली गैंग में उनके काम के बारे में पूछा और उनसे लेबल के कैटलॉग से उन गानों के बारे में पूछा जो कुछ साल बाद क्लासिक् के रुप में देखे जाएंगे.

1. ‘गली गैंग साइफर’ – आवरूती, डी'इविल, शाह रूल और करण कंचन

D'Evil ने बताया कि यह उनका पहला गाना था जो वायरल हुआ और उनके गली गैंग लेबल को धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया गया. उन्होंने कहा कि यह खासकर मेरे लिए रहा क्योंकि लोगों ने इसमें मेरे हिस्से की काफी प्रशंसा की और पूरे इंटरनेट पर यह छा गया. ‘बंबई में आवाज इतना काई को है, क्योंकि गली गैंग में रैपर सब साइको है’ के बोल छा गाए, यह लाइन हर किसी की जुबान पर थी और लोगों को एक अहसास भी हुआ कि यह नई चीज़ आखिर है क्या.

2. डिवाइन का ‘चल बॉम्बे’

D'Evil ने कहा मुझे लगता है इस गीत ने विषय और मुद्दों के साथ प्रयोग करने के बारे में बड़े पैमाने पर विश्वास हासिल करने में मदद की. इसने सभी को यह भी दिखाया कि हमारे गीत हमेशा सड़कों के बारे में या आप कितने कठोर हैं उसके बारे में ही नहीं है. चल बॉम्बे ने सारे देश के रैपर्स को दिखा दिया कि हमें अपने प्यार के बारे में बात करने में या अपने स्टाइल से उसे लोगों तक लाने में बिल्कुल डरना नहीं चाहिए.

3. डी'विल, एल्विस ब्राउन और एमसी अल्ताफ का ‘ब्रिन्क्स’

यह हमारा आखिरी वीडियो था जो हमने लॉकडाउन होने से पहले शूट किया था. इंटरनेशनल आर्टिस्ट एल्विस ब्राउन कैलिफोर्निया के रैपर हैं जिन्होंने पहले Post-Malone के साथ भी काम किया है, इनके साथ काम करना हमारे लिए बहुत गर्व की बात थी. यह गीत मेरे लिए एक प्रयोग था कि मेरे फैंस को मेरा एक ऐसे अलग आर्टिस्ट के साथ काम करना कैसा लगेगा जो इंटरनेशनल साउंड का इस्तेमाल करते हैं.

4. 7Bantaiz, डी'विल फीचरिंग डिवाइन ‘बस क्या बा?’

जिन्होंने भी इस गीत को पहली बार सुना उन्हें यह बहुत ही मज़ेदार लगा और उन्होंने उत्साहित महसूस किया. पहली बार गाना सुनने के बाद डिवाइन ने इस गाने से जुड़ने का फैसला लिया. 7Bantaiz क्रू लाजवाब है और लॉकडाउन में इसे लाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही.

5. डिवाइन, डी'विल, एमसी अल्ताफ की ‘डिस्को रैप’

यह गाना 2020 में लोनावला में हमारे लेबल गीत लेखन कैंप के दौरान एक साथ आया था. लॉकडाउन के दौरान भी इस गाने ने मुझे काम में बनाए रखा क्योंकि मुझे यह यकीन था कि आने वाले समय में यह बहुत बड़ा हिट साबित होगा. एक बार रिकॉर्ड सामने आने के बाद दर्शकों ने जिस तरह से अपनी प्रतिक्रिया इस गाने को दी उससे हमारा आत्मविश्वास हमें फिर से वापिस मिला जो हमने लॉकडाउन के दौरान खो दिया था.