Red Bull Moto Jam

Red Bull मोटो जैम

मोटरस्पोर्ट्स एक्शन का एक रोमांचक प्रदर्शन

आइलैंड ग्राउंड्स

India

मोटरस्पोर्ट्स का अंतिम उत्सव!

Red Bull मोटो जैम भारत के सबसे बड़े मोटरस्पोर्ट्स महोत्सवों में से एक है, जो देश की मोटरस्पोर्ट्स राजधानी चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है.

यह अपनी तरह का पहला मल्टी-डिसिप्लिन मोटरस्पोर्ट्स उत्सव है, जो भारतीय फैंस को रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा.

इस फेस्टिवल में दुनिया के बेहतरीन एथलीट्स दो और चार पहियों पर अपनी सीमाओं को पार करते हुए नजर आएंगे,जो सांसें रोक देने वाले पल और मोटरस्पोर्ट्स की जोशीली संस्कृति का शानदार प्रदर्शन करेंगे.

कार्यक्रम विवरण

  • तारीख: शनिवार, 12 अप्रैल
  • गेट खुलने का समय: शाम 4:00 बजे
  • शो शुरू होने का समय: शाम 6:30 बजे
  • स्थान: आइलैंड ग्राउंड्स, चेन्नई

स्थान का नक्शा

Red Bull मोटो जैम स्थल का नक्शा

Red Bull मोटो जैम स्थल का नक्शा

© Red Bull स्टाफ

स्पोर्ट्स डिसिप्लिन

1 मिनट

Red Bull मोटो जैम टीज़र

Red Bull मोटो जैम टीज़र

प्रदर्शन करने वाले एथलीट्स

एंगेजमेंट ज़ोन में

तमिल रैपर पॉल डब्बा का म्यूजिकल परफॉर्मेंस

पॉल डब्बा Red Bull मोटो जैम में परफॉर्म करेंगे

पॉल डब्बा Red Bull मोटो जैम में परफॉर्म करेंगे

© फोकस स्पोर्ट्स