PUBG मोबाइल भारत के सबसे पॉपुलर खेलों में से एक है, जो कि आज एक बड़ी इंडस्ट्री है जिसमें कॉमेडियन, क्रिकेटर, म्यूजिशियन्स, प्रोफेशनल गेमर्स, कमेंटेटर और कंटेंट क्रिएटर्स सब शामिल है.
यह खेल देश में एक कल्चरल इवेंट बन गया है, जिसमें हर कोई , यहाँ तक उनकी दादियां तक अपने पर्सनल मोबाइल फोन से जुड़े हुए हैं. जहाँ ज्यादातर लोग इसे आराम से खेलते हैं, कुछ शौकिया गेमर्स ने इसमें बेहतर होने के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया है.
अगर आप उन गेमर्स में से एक हैं, तो खेल में आगे बढ़ना शायद आपकी सबसे पहली प्राथमिकता है. PUBG मोबाइल में आप टॉप लेवल 100 तक पहुंच सकते हैं और उस लेवल के ज्यादातर गेमर्स वही हैं जो गेम से जल्दी जुड़े और समय के साथ तेजी से आगे बढ़े. लेकिन चिंता न करें, इसके लिए पढ़ें हमारे आसान टिप्स कि आप PUBG मोबाइल में कैसे तेजी से लेवल बढ़ा सकते हैं.
PUBG मोबाइल में लेवल क्या होता है?
सबसे पहले, आइए जानते है कि लेवल से हमारा मतलब क्या है. PUBG मोबाइल में आपका लेवल आपके बेसिक स्कोर में से एक है, जो आपकी रैंक के मुताबिक हर सीजन के साथ नहीं बदलता है. आपका लेवल केवल बढ़ सकता है, कभी कम नहीं हो सकता है और यह आमतौर पर आपके द्वारा खेल में स्पेन्ट टाइम यानी गुजारे गए वक्त पर आधारित होता है. आपका लेवल आपके हुनर का पैमाना किसी भी तरह से नहीं है, और आपको रैंक के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए जो खेल में आपके प्रदर्शन से बहुत प्रभावित होता है.
कैसे बढ़ता है आपका लेवल ?
आपका लेवल सीधे उस समय से जुड़ा है जो आप गेम खेलने में खर्च करते हैं. तो जितना अधिक समय आप खेल में लगाएंगे, आपका लेवल उतना ही बड़ा होगा. एक्सपी को इकट्ठा करने से आपका लेवल बढ़ जाता है और खेल के सभी मोड पर आपको एक्सपी मिल जाते हैं. हालांकि, लगातार खेलने, लंबे समय तक मैचों में रहने और आम तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को बड़ी कीमत के एक्सपी के साथ पुरस्कृत किया जाता है. लेकिन आपके लेवल को सामान्य से अधिक तेज़ी से ऊपर उठाने के और भी तरीके हैं.
PUBG मोबाइल में तेजी से लेवल बढ़ाने में आपकी मदद करने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं:
1. क्लासिक गेम मोड में खेलते रहें
यदि आप तेजी से लेवल बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको केवल क्लासिक मोड को बार-बार खेलते रहना होगा. यह वह मोड है जो बड़ी संख्या में एक्सपी प्रदान करती है और आपका लेवल जल्दी बढ़ जाता है. हालांकि कभी-कभी अन्य मोड भी आप उपयोग में ले सकते है, पर क्लासिक मोड लेवल अप करने का सबसे तेज़ तरीका है.
2. चैलेंजेज पूरे करें
PUBG मोबाइल में डेली, वीकली और प्रोग्रेशन के कई चैलेंजेज हैं जो कुछ बहुत ही अच्छे एक्सपी बोनस देते हैं. ये खेल में प्रवेश करने, वीडियो देखने, वाहन चलाने, हीलिंग और अन्य सरल और साधारण गतिविधियों से मिल सकते हैं. सुनिश्चित करें कि आपने एक्सपी लेने के लिए इन सभी चैलेंजेज को पूरा कर दिया है.
3. प्रोग्रेस मिशनों पर नज़र रखें
हर बार जब आप PUBG मोबाइल में एक लेवल पर करते हैं, तो आपको तीन प्रोग्रेस मिशन दिए जाते हैं. इन प्रोग्रेस मिशनों को पूरा करने से आपको अगले लेवल पर आने के लिए एक्सपी एकत्र करने में मदद मिलती है. इन मिशनों को याद रखें. उन्हें कुछ खेलों के दौरान पूरा किया जा सकता है लेकिन ये हमेशा दिमाग में रखे ताकि आप सक्रिय रूप से खेलते समय उन्हें पूरा करने की कोशिश करते रहें.
4. जीवित रहने पर ध्यान दें
जीतने पर आपको पबजी मोबाइल में सबसे ज्यादा XP मिलता है
© आईजी: @the.flatlay.किड | रियलमी के लिए देवाम काटोले
क्लासिक मैचों में, गनफाइट्स में शामिल होने के बजाय जीवित रहने और इसे टॉप 5 (या कम से कम टॉप 10) में बनाए रखने पर ध्यान दें. गेम जीतने पर निश्चित रूप से उच्चतम एक्सपी मिलती है, साथ ही साथ टॉप 5 भी उच्च एक्सपी प्रदान करता है. जबकि मारना मजेदार हो सकता है, पर यह संबे समय के लिए आपके लेवल को बढ़ाने में मदद नहीं करेगा, इसलिए थोड़ा कम आक्रामक खेलें और जीवित रहने के लिए कैंपिंग जैसी कम जोखिम भरी रणनीति पर ध्यान केंद्रित करें.
कम आबादी वाले क्षेत्रों में उतरने की कोशिश करें और सर्कल में अपने रास्ते पर लूटपाट करें. यदि आप पहले से ही घेरे में हैं, तो एक सुविधाजनक स्थान चुनने का प्रयास करें ताकि आप कुछ लोगों को मार सकें, यह भी एक्सपी में जुड़ जाता है; बस इसे दूर से करें ताकि आप मारे जाने से बच सकें. याद रखें कि लंबे समय तक चलने वाली लड़ाई में न पड़ें और सुनिश्चित करें कि सर्कल बंद होने के बाद आपके पास हमेशा सुरक्षित घूमने के लिए वाहन हों.
"पहली बात, क्लासिक मोड में नए किल/डेथ सिस्टम में अधिक अंक अर्जित करने और तेजी से रैंक करने के लिए किल्स को वरीयता देना अनिवार्य हो जाता है. UMumba के गेमर अकरम 'सोनिक' राशिद कहते हैं ज़ोन को प्राथमिकता दें क्योंकि चिकन डिनर अभी भी रैंक और बेहतर करने के लिए अधिकतम अंक देता है."
5. समान मानसिकता वाले टीम के साथी खोजें
चूंकि आप ज्यादातर टीम के साथियों के साथ खेलेंगे, इसलिए जिस टीम के साथ आप घुल मिल जाते हैं उसे ढूंढना हमेशा अच्छा होता है. सोनिक का कहना है कि रैंकिंग के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक "समान मानसिकता के खिलाड़ियों के साथ खेलने की कोशिश करना" है. इसका मतलब है कि आपके साथियों का हर एक गेम के लिए एक ही लक्ष्य होना चाहिए - एक्सपी चुनना ताकि आप तेजी से लेवल बढ़ा सकें.
यदि कोई टीम का साथी गनफाइट्स में शामिल होकर या हवा में उछलकर और हत्यारों का पीछा करके मज़े करना चाहता है, तो वे शायद आपके गेम के लिए उपयुक्त नहीं हैं, जो लेवल बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं उन खिलाड़ियों को खोजने की कोशिश करें जो थोड़ा पजेसिव खेल खेलने के इच्छुक हैं और चिकन डिनर के लिए जाने की दूरदर्शिता रखते हैं.
6. हीलिंग एक्सपी बोनस प्रदान करता है
एक्सपी एकत्र करने के लिए एक अन्य प्रमुख तत्व हीलिंग है. बैंडेज, मेडि-किट, एनर्जी बूस्टर और पेन-किलर्स का उपयोग करके, मैच के अंत में एकत्र किए गए आपके एक्सपी में जुड़ जाता है. आप घायल होने के लिए नीले में प्रतीक्षा करना या ऊंचाई से गिरना भी चुन सकते हैं ताकि आप हेल्थ रेगेनेटर का उपयोग ठीक करने और अपने एक्सपी में जोड़ने के लिए कर सकें. आप अपनी आपूर्ति का प्रबंधन (मैनेजमेंट) सुनिश्चित करें जिससे विरोधियों के साथ लड़ाई के बाद उनका उपयोग कर सकें.