Cricket
8 मिनट
केएल राहुल - शट आउट द नॉइज़
शट आउट द नॉइज़ एक डॉक्यूमेंट्री है जिसमें 2019 में केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होने की यात्रा को दर्शाया गया है.
राहुल पिछले एक साल से क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.
जब उन्होंने खेल से ब्रेक लिया तब घर पर अपनी फिटनेस पर काम करके आगे के सीज़न की तैयारी करने पर अपना फोकस बनाए रखा.
केएल राहुल इस सीजन में पहली बार पंजाब की कप्तानी करेंगे और वे यूएई में काफी मेहनत कर रहे हैं जहां सितंबर से नवंबर तक लीग होगी.
ट्रेनिंग, फिटनेस और टीम बॉन्डिंग सेशन के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से बातचीत करने के लिए कुछ समय निकाला. अपने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के एक भाग में उन्होंने अपने कुछ फैन्स के सवालों के जवाब दिए. इनमें से कुछ सवाल जवाब नीचे देखें.
किसी ऐसे व्यक्ति का नाम बताएं जिनसे आप बहुत प्रभावित हैं जो क्रिकेटर नहीं है?
मैं रोजर फेडरर से बहुत प्रभावित हूं.
आपका फेवरेट चीट मील क्या है?
ये सच में मेरा मूड कैसा है उस पर डिपेंड करता है. मझे बर्गर और पिज़्ज़ा बहुत पसंद है. तो इनमें से एक को मेरा चीट मील कह सकते हैं.
जब आप खेल के लिए कहीं दूर होते हैं तब आप सबसे ज़्यादा क्या मिस करते हैं?
उस समय मैं अपने डॉग सिंबा को बहुत मिस करता हूं.
आपके सामने अब तक का सबसे चैलेंजिंग गेंदबाज कौन है?
राशिद खान अब तक के सबसे चैलेंजिंग गेंदबाज रहे हैं.
ऐसे ड्रीम प्लेयर (जो खेल रहा हो या रिटायर्ड हो गया हो) का नाम बताएं जिसे आप अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं.
एक खिलाड़ी जिसे में अपनी टीम (जो पहले से मेरी टीम में नहीं हैं) में देखना चाहता हूं वो बेन स्टोक्स हैं.
बचपन में क्रिकेट खेलने से जुड़ी आपकी पहली याद कौन-सी है?
बचपन में क्रिकेट खेलने की मेरी सबसे पुरानी यादें उन दिनों की हैं जब मैं अपने पड़ोस की सारी खिड़कियाँ तोड़ देता था और सड़क से भाग जाता था. ये कुछ बहुत अच्छी यादें हैं.
आपका फेवरेट बैटिंग शॉट कौन-सा है?
ऑन-ड्राइव और पुल शॉट मेरे फेवरेट शॉट्स हैं.
क्या मैच से पहले ऐसा कुछ है जो आप करते हैं?
मेरे ख्याल में विज़ुअलाइज़ेशन कुछ ऐसा है जो मैं हर खेल से पहले करता हूं.
अगर आप क्रिकेटर नहीं होते तो आप क्या होते?
मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं. मुझे लगता है कि मैं शायद कोई और स्पोर्ट खेलता. तो (यदि क्रिकेटर नहीं) तो मैं स्पोर्ट्समैन ज़रूर होता.
आपके जीवन की सबसे यादगार पारी कौन सी रही है?
मेरे जीवन की सबसे यादगार पारी सिडनी (जनवरी 2015) में मेरा पहला टेस्ट शतक होगा.
आप कौन-सा अगला टैटू बनवाने का सोच रहे हैं?
मेरा अगला टैटू? हां मैनें कुछ तो सोचा है और मैं श्योर हूं कि वो Red Bull TV पर पता चल जाएगा. तो यहां बने रहिए.
2 मिनट
केएल राहुल अपने टैटू के बारे बताते हैं
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने शरीर पर कुछ टैटू के पीछे की कहानी बताते हैं
आप किसे अपनी प्रेरणा मानते हैं?
मेरे क्रिकेट के आदर्श सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं. मेरे स्टाइल आइडल डेविड बेकहम हैं. मेरे समग्र खेल आदर्श रोजर फेडरर हैं.
आपने किस उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था?
मेरे पिता मुझे बताते हैं कि मैं तीन या चार साल का था जब मैं बल्ला उठाता था और घर के चारों ओर क्रिकेट खेलता था। मैं पहली बार समर कैंप में गया था जब मैं 11 साल का था.
आपका फेवरेट क्रिकेट फॉर्मेट कौन-सा है? टी20, ओडीआई या टेस्ट?
मुझे सबसे पहले यह कहना होगा - मुझे तीनों फॉर्मेट पसंद हैं. लेकिन मेरा फेवरेट टेस्ट क्रिकेट होगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां बहुत बड़ी होती हैं.
आप खुद को ऊर्जावान और फोकस्ड कैसे रखते हैं?
मुझे रनिंग बहुत पसंद है; ये मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जब भी मैं अच्छे से रनिंग करता हूं तब मैं अपने बेस्ट शेप में होता हूं। जाहिर है अच्छी नींद और न्यूट्रिशन भी इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं.
इस कहानी का एक अंश