जब भी कोई खिलाड़ी फीफा 20 खेलता है तो उसे सबसे बड़ी दिक्कत डिफेंड करने में आती है.
EA Sports ने मैनुअल तरीके से अपना बचाव करने पर ज्यादा ज़ोर दिया है, ऐसा करने से आप कड़ी मेहनत करने के लिए ज्यादा देर तक AI पर निर्भर नहीं रहेंगे. एक बार महान मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने कहा था ‘अटैक करने से आप खेल को जीतते हैं और बचाव से आप चैंपियनशिप जीतते हैं‘. अब आपको हम बताएंगे कि किस प्रकार आप अपनी टीम को इसके लिए तैयार कर सकते हैं.
1. अपने AI पर निर्भर न रहें
फीफा 19 में बचाव करना आसान था. आप अपने खिलाड़ियों में से किसी एक को बॉल पर प्रतिद्वंद्वी को घेरने के लिए X/A (कंटेन) या R1/RB (सेकंड मैन प्रेस) दबा सकते थे, जबकि आपके बाकी रक्षक सही स्थिति में रहते. अपने रक्षकों के साथ बिना सोचे-समझे चार्ज करना प्रभावी नहीं होता है; इसलिए आपको अपने बचाव के लिए नियंत्रण में रहना होगा, धैर्यवान और स्मार्ट होना होगा. वास्तव में, आप शायद ही सेकंड मैन प्रेस को शामिल करना या उसका उपयोग करना चाहेंगे, इसलिए आपको इसके बजाए जॉकी (L2/LT) का उपयोग करना सही ढंग से सीखना होगा. इसके आगे आपको बाद में बताएंगे.
2. अपनी रणनीति और निर्देशों का पालन अच्छे से करें
अगर आप किसी भी तरह के फायदा लेना चाहते हैं तो आपको अपनी रणनीति को एकदम सही रखना होगा. बेशक आपको नए प्रयोग भी करने होंगे जिससे आप जान पाएंगे कि कौन सा तरीका आपके खेल के लिए सबसे बेहतर है, फिर भी कुछ ऐसे ख़ास निर्देश होते हैं जिन्हें अपने बचाव के लिए हमें अपनाना चाहिए.
दो CDM आपकी बैकलाइन की सुरक्षा के लिए वास्तव में बहुत उपयोगी हैं और आप अपने मिडफील्डर को पासिंग लेन काटने को कहकर अधिक प्रभावी बना सकते हैं. फीफा 20 में तेज़ गति से पासिंग करना अधिक कठिन है, इसलिए बीच में रोकना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, यद्यपि आप वास्तव में संघर्ष कर रहे हैं तो आप अपने CDM को अपने रक्षकों के बीच छोड़ने का निर्देश भी दे सकते हैं. यह भी सुझाव दिया जाता है कि आप अपने विंग-बैक को वापस रहने का निर्देश दे सकते हैं जब आप हमला कर रहे हों क्योंकि गति में बदलाव से फीफा 20 में जवाबी हमला घातक बन सकता है.
3. आप प्रभावी ढंग से जॉकी कैसे कर सकते है
जॉकी करना ही फीफा 20 में अच्छे और महान खिलाड़ियों को अलग करता है. L2/LT को दबाकर रखने से रक्षक अपनी जगह रखेगा, जिससे वह या तो पास को समझ सकता है या फिर स्ट्राइकर को आगे बढ़ने से रोक सकता है. अगर आप उसी समय पर R2/ RT को दबाकर रखेंगे तो आपका खिलाड़ी जॉकी को तेज़ कर देगा. यह आपके रक्षक को बहुत तेज़ी से इधर-उधर घुमाएगा और आगे पीछे रहते हुए एक बार में दिशा बदल पाएगा.
दोनों ट्रिगर्स को दबाए रखने से आप मैदान के बहुत भाग को कवर कर सकते हैं जो कि मिडफ़ील्ड में इंटरसेप्शन के लिए बहुत अच्छा है. लेकिन अगर आप निपटना चाहते हैं, तो आपको हमलावर की ओर स्प्रिंट या तेज जॉकी करना होगा और फिर अधिक सटीक चुनौती के लिए सीमा से निपटने के दौरान स्प्रिंट को छोड़ देना होगा.
4. अपने खिलाड़ी के स्विचिंग का अभ्यास करें
बचाव की सबसे अहम कुंजी है सही खिलाड़ी को चुनना और उसे जल्द से जल्द स्विच करना. सिर्फ ऑटोमेटिक स्विच पर निर्भर रहने से अच्छा है कि आपको जिस खिलाड़ी को नियंत्रित करना है उसे राईट स्टिक का इस्तेमाल कर मैन्युली चुनें, वो भी तब जब स्ट्राइकरों को पीछे से दौड़ने से रोकते हैं.
वैसे आप L1/ LB का उपयोग कर भी कभी-कभी स्विच कर सकते हैं, खासकर तब जब आपको किसी खिलाड़ी को जल्दी से बंद करना हो. इसमें आपकी मदद के लिए ‘बॉल रेलेटिव राईट स्टिक स्विचिंग‘ नामक प्लयेर कंट्रोल में आपको एक नई सेटिंग मिलेगी जो आपको ऑटो - स्विचिंग को बॉल के करीब खिलाड़ियों पर केंद्रित करेगी.
5. मुश्किल टैकल्स का अधिकतम फायदा उठाएं
फीफा 20 में आप स्टैंडिंग टैकल बटन (O/B) या स्लाइड टैकल बटन (स्कवेयर/X) को दबाकर अपने टैकल की शक्ति जान सकते हैं.
एक पूरी ताकत से किया हुआ कठिन टैकल आपके खिलाड़ी को आगे की ओर ले जाएगा जो बड़े गैप को बंद करने के लिए शानदार हो सकता है, लेकिन यदि आप चूक जाते हैं तो आपका डिफेंडर पूरी तरह से स्थिति से बाहर हो जाएगा, जो इसे एक जोखिम भरा तकनीक बनाता है. इसके बजाए, शक्ति की दो ‘बार’ स्वीट स्पॉट होते हैं जहां आपका टैकल अभी भी किसी भी रिबाउंड को रोकने के लिए पर्याप्त मजबूत होगा लेकिन कुछ सटीकता और स्थिति बनाए रखेगा.