बाइंड हेडर
© रायट गेम्स
गेम्स

वैलोरेंट में बाइंड पर प्रभुत्व कैसे कायम करें

वैलोरेंट के मैप बाइंड में पकड़े न जाएं
स्टेसी हेनले (मूल अंग्रेजी से अनुवादित लेख) द्वारा लिखित
4 मिनट पढ़ेPublished on
अगर आप वैलोरेंट में बेहतर होना चाहते हैं तो आपको होमवर्क करना चाहिए. वैलोरेंट काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव और ओवरवॉच का मिश्रण है, यहां हीरोज़ को आपस में जोड़कर, मैप की गहरी जानकारी लेकर और निशानेबाज़ी करके बेहतर बना जा सकता है. यहां सिर्फ हीरो को जानना या सिर पर गोली दागने की क्षमता ही काफी नहीं है. वैलोरेंट में जीत हासिल करने के लिए तीनों की ज़रूरत पड़ती है. पढ़िए, समझिए और ज़्यादा गेम्स जीतने की तैयारी कीजिए.

जनरल

बाइंड में बहुत सारे तंग कोने होते हैं

बाइंड में बहुत सारे तंग कोने होते हैं

© रायट गेम्स

बाइंड संभवत: वैलोरेंट का सबसे खुला मैप है, यहां सफल होने के लिए आपको हर जगह को मैनेज करने की पूरी जानकारी होनी चाहिए. अन्य मैप्स में काफी सारे आरामदायक जगह, ब्लाइंड स्पॉट्स और आक्रमण के लिए इलाके हैं, लेकिन बाइंड में पूरे मैप में फैले रास्तों को आपको समझना होगा. इसमें एक दिलचस्प नौटंकी – टेलीपोर्टर्स – भी है जिसकी जानकारी हम बाद में देंगे. मैप के ज़्यादा खुला होने के चलते ये बंदूक और हथियार की लड़ाई से ज़्यादा आपके हीरो की क्षमता पर निर्भर करता है. यहां टेलीपोर्टर्स पर बतौर स्पाइकैम साइफर का इस्तेमाल बढ़िया पसंद है. जेट और क्लाउडबर्स्ट की मौजूदगी के चलते कोई भी खाली जगह बेज़ा नहीं जाता.

गिमिक

हर बार जब आप एक टेलीपोर्टर में जंप करते हैं तो यह विश्वास की छलांग है

हर बार जब आप एक टेलीपोर्टर में जंप करते हैं तो यह विश्वास की छलांग है

© रायट गेम्स

बाइंड की सबसे बड़ी नौटंकी है यहां मौजूद दोहरा टेलीपोर्टर्स जिसकी मदद से आप तेज़ी से मैप पर मूव कर सकते हैं. सावधान रहिए, यह संरक्षित या अवरोधित हो सकता है, लेकिन ये अपने विरोधियों को पस्त करने का एक प्रभावशाली तरीका भी है.
पहला टेलीपोर्टर स्पाइक साइट A के दक्षिण में स्थित है, ये मैप के बीच के खाली स्थान को काटता है. दरअसल ये दीवार के सहारे चलने जैसा है और इसका प्रभाव आपके स्पाइक साइट A तक पहुंचने और अचानक साइट B की ओर मुड़ने से और बढ़ जाता है. यह उपयोगी है, लेकिन ये टेलीपोर्टर से ज़्यादा एक वन वे कॉरिडोर की तरह महसूस होता है. दूसरा टेलीपोर्टर मैप के पश्चिम में आधी ऊंचाई पर स्पाइक साइट B के ठीक नीचे स्थित है. ये आपको दक्षिण-पूर्व कोने तक पहुंचाता है. इससे महसूस होता है कि यह आपको एक्शन से दूर खींच रहा है, लेकिन अगर आप तेज़ हैं तो आप इस लंबे टेलीपोर्टर का इस्तेमाल दूसरे टेलीपोर्टर तक पहुंचने और दूसरे कोण से स्पाइक साइट B तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं. यह आपको मैप के बीच में भटक रहे विरोधियों को ठिकाने लगाने का भी मौका देता है. यह रिस्की है, और तभी काम करता है जब विरोधी टीम के प्लेयर्स की संख्या कम हो गई हो.

स्पाइक साइट A

बाथरूम आसानी से एक आलसी डिफेंडर को पकड़ सकता है

बाथरूम आसानी से एक आलसी डिफेंडर को पकड़ सकता है

© रायट गेम्स

स्पाइक साइट A के लिए टावर A काफी निर्णायक है. डिफेंडिंग टीम के लिए यहां पर किसी का होना अनिवार्य है. यहां पर किसी के नहीं होने का सिर्फ एक कारण स्पाइक साइट B पर ज़बरदस्त एक्शन का होना हो सकता है. A टावर को फैंस ‘हेवेन’ के नाम से जानते हैं, यह आपको आराम करने की जगह देता है. यहां मौजूद A बाथ और A शॉर्ट जैसी जगहों की आप अगर रक्षा करते हैं तो स्पाइक साइट A को नहीं गिराया जा सकता.
हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि अटैकर्स के लिए खेल खत्म हो गया हो. अगर आप बतौर डिफेंडर A शॉर्ट की तरफ से अप्रोच करते हैं तो आप आगे बढ़कर A लैंप्स को हिट करना चाहेंगे, आप वहां से निकलकर A टावर को क्लियर करने की कोशिश भी कर सकते हैं. अगर आप स्पाइक साइट A को बड़ी संख्या में हिट करते हैं तो आप सेंट्रल कवर तक भी पहुंच सकते हैं, लेकिन ये ज़ोखिम भरा हो सकता है.
यहां से, आप दोनों दृष्टिकोणों को A में देख सकते हैं

यहां से, आप दोनों दृष्टिकोणों को A में देख सकते हैं

© रायट गेम्स

दूसरा वकल्प A बाथ है, इसे बड़ी संख्या में हिट नहीं करना चाहिए. जहां A शॉर्ट और A लैंप्स के ईर्द गिर्द काफी खुली जगह है, A बाथ संकुचित कॉरिडोर में हैं. साथ ही, A टावर से भी खतरा होगा, A बाथ के ऊपर अच्छी जगह पर मौजूद डिफेंडर्स पकड़े जाने पर आपकी टीम को साफ कर सकते हैं.
बाइंड अटैकर्स को स्पाइक साइट B में आने का खुला ऑफर देता है, हालांकि B में भी काफी संख्या में डिफेंडर्स की मौजूदगी हो सकती है. अगर डिफेंडर्स B में मौजूद हैं तो A को आसानी से अपना टारगेट बनाया जा सकता है.

स्पाइक साइट B

ये टेलीपोर्टर्स बाइंड के लिए सबसे जटिल पहलू हैं

ये टेलीपोर्टर्स बाइंड के लिए सबसे जटिल पहलू हैं

© रायट गेम्स

स्पाइक साइट B वैलोरेंट के सबसे दिलचस्प लोकेशंस में शामिल है. यहां कई सुविधाजनक डिफेंसिव प्वॉइंट्स हैं, लेकिन पांच लोगों की टीम को यहां रखना खासकर तब मुश्किल हो सकता है जब वे स्पाइक साइट A की भी गार्डिंग करने का फैसला करें.
छोटे टेलीपोर्टर के निकास द्वार के पास स्थित पनाहगाह को हुक्का के नाम से जाना जाता है, ये इस टेलीपोर्टर से आने वाले अटैकर्स का काम तमाम करने के लिए सबसे अच्छी जगह है.
जहां तक दूसरे टेलीपोर्टर की बात है, इसके लिए आप B लॉन्ग को अपने कब्ज़े में लेना चाहेंगे. अगर आप अटैकिंग साइड से अप्रोच करते हैं तो इसके लिए कॉरिडोर में आपको मिड से लॉन्ग रेंज की बंदूक की आवश्यकता होगी. जहां तक इसे डिफेंड करने की बात है, आप गार्डन में ऊपर उठकर B लॉन्ग के कोने के अंत में जाकर उसका लाभ उठा सकते हैं.
वैलोरेंट

वैलोरेंट

© रायट गेम्स

एकबार जब अटैकर्स गार्डन में पहुंच जाते हैं, वे सीधा स्पाइक साइट B की तरफ बढ़ सकते हैं या वे एल्बो के पास घूमकर B हॉल में जा सकते हैं. ऐसे में एल्बो एक मज़बूत डिफेंसिव प्वॉइंट बन जाता है क्योंकि यहां से टेलीपोर्टर पर नज़र रखने के साथ स्पाइक साइट B पर भी निशाना साधा जा सकता है और B विंडो से आने वाले अटैकर्स पर भी हमला किया जा सकता है.
स्पाइक साइट B ज़्यादा विकल्प की उपलब्धता के चलते हमला करने के लिए आसान जगह है. अगर आप इसे डिफेंड करने का तरीका सीख लेते हैं तो अटैकर्स की बढ़त को खत्म किया जा सकता है. हालांकि टेलीपोर्टर्स खेल का अहम हिस्सा है, लेकिन बाइंड को जीतने की चाभी टारगेट को प्रभावशाली ढंग से स्विच करने में छिपी है.